शहर में हाई बीम इस्तेमाल करने वालों पर RTO करेगा सख्त कार्यवाई !!

ड्राइविंग के समय बेवजह हाईबीम लाइट का इस्तेमाल करने वाले चालकों का अब चालान कटेगा। परिवहन विभाग के अफसरों का मानना है कि हाईबीम लाइटें कई बार सड़क हादसे की वजह बनती हैं। सिंगल लेन सड़क पर इसका प्रयोग सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।

सभी श्रेणी के वाहनों में हाई-लो बीम लाइटें होती हैं। लेकिन, ज्यादातर वाहन चालक हाईबीम लाइट का प्रयोग करते हैं। सिंगल लेन सड़क पर भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। सामने से आ रहे वाहन चालक की आंखों पर सीधी रोशनी पड़ने से अक्सर हादसा हो जाता है।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि देहरादून संभाग में पहली बार हाईबीम लाइट पर कार्रवाई की तैयारी है। जो लोग बेवजह हाईबीम लाइट में ड्राइविंग करते हैं, उनका चालान किया जाएगा। इससे पहले ड्राइवरों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है।