डकैतियों व चौरियों का गढ़ बनता जनपद देहरादून, पुलिस पिकेट से 100 मीटर दूर चोर दे गए वारदात को अंजाम, SSP की सलाह सुनार खुद बढ़ाएं सुरक्षा !!

सेलाकुई बाजार में पुलिस पिकेट से महज 00 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी शॉप में शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी और गश्ती दल रातभर चैन की नींद सोते रहे।

पहले देहरादून के रिलायंस ज्वेल्स और अब सेलाकुई के दिनेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सेलाकुई में कई राज्यों से लोग रोजगार के लिए आते हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की वजह से अपराधी इस जगह को पनाह लेने के लिए सबसे सुरक्षित मानते हैं।

संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पुलिस सत्यापन अभियान चलाती है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए पुलिस रात को गश्त करती है। सेलाकुई थाना पुलिस दोनों ही कामों में फिसड्डी साबित हुई है।

मंगलवार रात को शातिर चोर आराम से गैस कटर, सिलिंडर, हथौड़ा और सब्बल लेकर रस्सी के सहारे छत पर चढ़े। आराम से दरवाजे तोड़कर और रेलिंग काटकर भूतल पर स्थित दुकान में पहुंचे। फिर लॉकर काटा और आभूषण लेकर चले गए। हैरत की बात यह रही कि महज 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। बाजार में अगर पुलिस टीम गश्त करती तो उन्हें भी कुछ न कुछ संदिग्ध नजर आ जाता घटनाक्रम को देखकर लगता है कि रात में चोरी होती रही और पुलिस मजे से आराम से सोती रही।

एसएसपी ने करी सुनहारों से अपील खुद बढ़ाएं सुरक्षा-

प्रिंट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ज्वेलरी शॉप के संचालकों से अपने प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बुधवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर कहा कि सेलाकुई में हुई घटना में पाया गया है की ज्वेलरी शॉप पर सुरक्षा इंतजाम न काफी थे। उन्होंने आग्रह किया की दुकान स्वामी स्वयं अपने प्रतिष्ठानों के भीतर व बाहर कैमरे लगाए और अलमारी व तिजोरी में सेंसर लगाएं, पुलिस दिन-रात सक्रिय है लेकिन प्रत्येक दुकान की निगरानी संभव नहीं है ऐसे में संचालक भी सतर्कता बरतें।

डकैती के बाद भी अलर्ट नहीं थी पुलिस

एक महीने पहले नौ नवंबर को रिलायंस ज्वेल्स में 14 करोड़ की डकैती हुई थी। मंगलवार रात को एक बार फिर चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। जहां चोरी हुई है उसके सौ मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दून में इतनी बड़ी डकैती होने के बाद भी आखिर दून पुलिस अलर्ट मोड में क्यों नहीं है। पुलिस की रात्रि गश्त पर भी इस घटना से सवाल उठने लगे हैं।

विगत नौ नवंबर को दून में राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेल्स में 14 करोड़ की डकैती हुई थी। इसके बाद माना जा रहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर दून पुलिस अब अलर्ट मोड पर रहेगी। लेकिन सेलाकुई क्षेत्र में दुकान की छत से घुसकर आराम से गैस कटर से आलमारियों को काटने की घटना से पुलिस की सतर्कता व रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।