आर.टी.ओ देहरादून ने किए फोन जब्त !!

फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना पड़ सकता है अब महंगा !!

मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विपरीत बिना ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, बिना हेलमेट के साथ ही ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग गाड़ियां दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन ने नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन टीम ने 63 वाहन चालकों का चालान किया !!

अभियान के दौरान मोबाइल फोन पर बात करते हुए कार व दो पहिया वाहन चला रहे 7 लोगों के मोबाइल भी 24 घंटे के लिए जब्त किए गए !!

कुछ इस प्रकार किए गए मोबाइल जब्त !!

कई युवा फोन जब्त होने पर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए। कुछ ने ऑनलाइन क्लास का बहाना भी दिया, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और सभी के मोबाइल 24 घंटे के लिए जब्त कर लिए

आर.टी.ओ द्वारा बुलेट को लेकर भी विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है जिन बुलेट पर मॉडिफाइड सायलेंसर लगे हैं उनको चयनित कर चालान व सीज की कार्यवाही भी की जा रही है !!

परिवहन विभाग और उत्तराखंड पुलिस की ओर से 12 दिन का संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है। अभियान के पहले दिन 63 गाड़ियों का चालान किया गया

– संदीप सैनी, आरटीओ (प्रवर्तन)
Advt – http://www.dcbdehradun.com/