◆ एक अनोखी पहल !!
जैसा कि आप सभी को विदित है कि एक आदर्श नागरिक द्वारा ही एक आदर्श समाज की स्थापना की जाती है वैसे ही अब एक आदर्श समाज द्वारा आदर्श विद्यालय की स्थापना की जायेगी !!
जी हां First Change Yourself Foundation के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौरव सुयाल के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपनी नैतिक जिम्मेदारीयो को समझते हुए विद्यालयो को एक आदर्श विद्यालय बनाना है ।
जैसा कि हम जानते ही है हम जब भी किसी जनप्रतिनिधि, अधिकारी या किसी परिचित से भेंट करने जाते है तो पुष्पगुच्छ या गुलदस्ता उन्हें भेट स्वरुप देते है ,अधिकांश समय उन्हे या तो कही रख या फेंक दिया जाता है या दो-चार दिन के लिए उसे घर मे सजा दिया जाता है ।
इसी को मध्य नजर रखते हुए “एक आदर्श समाज द्वारा आदर्श विद्यालय का निर्माण” Initiative किया गया है जिसके तहत जब भी आप किसी जनप्रतिनिधि, अधिकारी से मिलने जाये तो 4-5 नोटबुक और कुछ पैन, उनको भेंट करे । ताकि जब भी वे अपने कार्य क्षेत्र/विधानसभा मे जाये तो किसी भी प्राथमिक या इंटर मीडिएट कांलेज के छात्र छात्राओं को वह ये स्टेशनरी दी जा सके , जिससे हम सब की भागीदारी से एक विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय में निर्माण किया जा सकता है ।
विगत कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी मे ग्रामीण परिवेश के परिवार अपनी आर्थिकी को सुचारू रूप से करने मे लगे हुए हैं ऐसे मे उनके बच्चो पर शिक्षा और अन्य खर्च चला पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ऐसे मे हमारी एक कोशिश उनके बच्चो की शिक्षा मे एक नई ताकत ला सकती है । इस मुहिम का हिस्सा बन कर एक आदर्श नागरिक का कर्तव्य निभाये।
Editor