दून-हरिद्वार हाइवे पर 120 की रफ्तार से चल रहे 76 वाहनों का RTO ने किया चालान व ब्लैक लिस्ट !!

दून-हरिद्वार हाईवे पर खुद के साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे 76 वाहनों का RTO ने चालान कर ब्लैक लिस्ट किया।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि दून-हरिद्वार हाईवे पर ओवर स्पीडिंग की शिकायत मिल रही थी। जिस पर परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई और अनुराधा पंत के नेतृत्व में बुधवार को दो टीमें कुआंवाला के आसपास तैनात की गई। यहां इंटरसेप्टर और स्पीड रडार गन की मदद से वाहनों के चालान किए गए। शाम तक 76 वाहनों के चालान किए गए।

हाईवे पर अधिकतम 80 किमी प्रतिघंटा स्पीड तय है। लेकिन जिन वाहनों के चालान हुए हैं, उनमें कुछ ऐसे हैं, जो अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रहे थे।

ओवर स्पीड से हो रहे हादसे प्रदेश में ओवर स्पीड से सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। आरटीओ तिवारी ने बताया कि 50 फीसदी हादसे ऐसे हैं, जिनकी वजह सिर्फ ओवर स्पीड रही है। बताया कि ओवर स्पीड के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

चालान के साथ वाहनों को ब्लैक लिस्ट भी किया

आरटीओ तिवारी ने बताया कि चालान के साथ ही सभी वाहन ब्लैक लिस्ट कर दिए हैं। यह वाहन ब्लैक लिस्ट से तब तक नहीं हटेंगे जब तक वाहन स्वामी चालान का भुगतान नहीं करेगा। इसके साथ भी भुगतान के समय वाहन ड्राइवर का डीएल भी लिया जाएगा, जिसे तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा। चालान भुगतान के लिए वाहन स्वामी को नोटिस भी भेजा जाएगा।