अभी 12 IFS अधिकारियों के प्रोमोशन की तैयारी में जुटा शासन, फिर आएगी तबादलों की बारी !!

उत्तराखंड वन विभाग के 12 IFS अधिकारियों के प्रोमोशन की प्रक्रिया शासन स्तर पर जल्द शुरू होने जा रही है।

PCCF पर 3, APCCF पर 3 तो CF पद पर 6 अधिकारी होंगे पदोन्नत !!

बता दें कि PCCF पद पर शासन ने 3 अधिकारियों को पदोन्नत करने का मन बना लिया है। जल्द ही एक्स कैडर पद सृजन से जुड़ा आदेश भी वन विभाग जारी कर देगा। जिसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी 12 पदों के लिए DPC की बैठक आहूत की जाएगी।

PCCF पद पर 1992 बैच के IFS अधिकारी- बी. पी. गुप्ता, कपिल जोशी व गिरिजा शंकर पांडे होंगे पदोन्नत। जिसके उपरांत रिक्ति के सापेक्ष APCCF के 3 पदों पर 1999 बैच के IFS अधिकारी – नरेश कुमार, मनोज चंद्रन व निशांत वर्मा को किया जाएगा पदोन्नत।

बात करें CF पद की तो 2010 बैच के सभी 6 अधिकारियों को भी प्रोमोशन का लाभ अगले माह तक मिल जाएगा। जिसमे चंद्रशेखर सनवाल, नीतू लक्ष्मी, नीतीश मणि त्रिपाठी, मयंक शेखर झा, कहकशां नसीम व कोको रोस शामिल है।

फिलहाल DPC किस दिनांक को आहूत होगी यह तस्वीर वन सचिव आर. के सुधांशु के अवकाश से लौटने के बाद ही साफ हो पाएगी। लेकिन इन 12 अधिकारियों में से 1 अधिकारी प्रोमोशन को लेकर इतना उत्साहित है कि वह कई बार विभागीय मंत्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में DPC जल्द करवाने का दबाव बना चुका है और फिलहाल पदोन्नति होने तक उसका तबादला कहीं और न करने के लिए भी कई बार सिफारिश लगा चुका है।