आईएएस अधिकारियों के गुपचुप तरीके से हो रहे हैं तबादले
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के पद पर फिर हुई आईएएस अधिकारी की तैनाती !!
सी रविशंकर को दी गयी निर्वाचन चुनाव आयोग की कमान व आशीष श्रीवास्तव को बनाया गया चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक !!
स्वास्थ्य शिक्षा में भले ही महानिदेशक का पद सृजित ना किया गया हो पर अधिकारी जरूर महानिदेशक के पद पर काबिज किए जा रहे हैं।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2021/12/img_20211214_2207466081999354327143588.png)
दरअसल चिकित्सा शिक्षा विभाग में निदेशक तक का ही ढांचा स्वीकृत किया गया था लेकिन राज्य की ब्यूरोक्रेसी ने अपने हिसाब से ही इन पदों को तोड़ना मरोड़ना शुरू कर दिया है।
जानकारों की मानें तो चिकित्सा शिक्षा विभाग का ढांचा ही निदेशक तक स्वीकृत है लेकिन अधिकारियों की नियुक्त महानिदेशक पद पर भी की जा रहा है।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor