रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सैन्यधाम में शहीद परिजनों का सम्मान करेंगे। देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।
राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में परेड ग्राउंड में रैली करेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न रूट में बदलाव किया है। रैली के मद्देनजर परेड ग्राउंड और इसके चारों ओर जीरो जोन रहेगा।
जीरो जोन –
- परेड ग्राउंड के चारों ओर (कनक चौक, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
- सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा, बल्कि आराघर /बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा ।
- बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा बल्कि घंटाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा ।
- ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को घंटाघर / दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा
विक्रमों के लिये रूट / डायवर्जन व्यवस्था
- 02 नंबर रूट (रायपुर रूट) के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जाएंगे ।
- -03 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे ।
- 05/08 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जाएंगे ।
- प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिये जाएंगे ।
- 01 नम्बर रूट ( राजपुर रोड) के सभी विक्रम बहल चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे ।
सिटी बसों के लिये रूट / डायवर्जन व्यवस्था
- आईएसबीटी से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी।
- प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम – कैनाल रोड – आईटीपार्क- सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी ।
- रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आईटी पार्क – कैनाल रोड – दिलाराम न्यू कैंट रोड बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी ।
- डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल आईएसबीटी – सहारनपुर चौक – प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी ।
- रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आईएसबीटी रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी ।
मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट –
- बहल चौक
- धर्मपुर चौक
- बिंदाल पुल तिराहा
- सहारनपुर चौक
- सहस्त्रधारा क्रासिंग
Editor