आज डायल 112 द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि मालदेवता से आगे द्वारा रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है !!
सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष रायपुर व चौकी प्रभारी मालदेवता फोर्स संग तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर प्राइवेट वाहन से सीएमआई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
घायल व्यक्तियों का विवरण
1 हिमांशु डोभाल पुत्र मथुरा प्रसाद डोभाल निवासी बद्रीपुर जोगीवाला
2 शशांक बड़ौनी पुत्र दुर्गा प्रसाद बडोनी निवासी शमशेरगढ़ बालावाला
3 आयुष कुकरेती पुत्र महेश चंद्र कुकरेती निवासी पंडितवाड़ी
4 विवेक चौहान
Editor