दिन पर दिन बिगड़ता देहरादून का माहौल, कॉलेज के छात्रों ने देर रात करी मारपीट, कई जख्मी, लड़ाकू छात्रों ने खुद ही कबूला सच, देहरादून वासियों को दी खुल्ली धमकी !!

देर रात 11:00 बजे के करीब क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो गाड़ी दिख रही है। कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक की हालत काफी गंभीर है।

उक्त घटनाक्रम से नाराज हुए एसएसपी देहरादून, थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी व उप निरीक्षक राकेश पवार को किया लाइन हाजिर, शिशुपाल सिंह राणा होंगे थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन !!

वंही इस घटनाक्रम के बाद DOON MIRROR के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो वायरल होते ही ग्राफिक एरा कॉलेज के निलंबित छात्र अभिनव काकरान ने कमेंट कर पूरे घटनाक्रम की बात कबूली है व आगे भी देहरादून में ऐसे ही झगड़े करने की धमकी सोशल मीडिया में दी है। उन्होंने इस घटनाक्रम में शामिल कुछ युवकों का नाम भी बड़े शान से सोशल मीडिया में बताया है।

उक्त मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा है कि दिन पर दिन ग्राफिक एरा में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों ने इस क्षेत्र का माहौल काफी खराब कर रखा है। रोज कोई न कोई छात्र यहाँ लड़ता या मारपीट करता आपको दिख जाएगा। कॉलेज प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन आज तक कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।