नेपाल के प्रमुख नेता अब उत्तराखंड से सीखेंगे राजनीति के गुण, इस दिन देहरादून पंहुचेगा डेलिगेशन !!

बीजेपी के निमंत्रण पर नेपाल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएन – माओवादी केंद्र का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल छह दिवसीय यात्रा के लिए भारत आ रहा है। ये डेलीगेशन 23 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक भारत की यात्रा पर रहेगा ।

“बीजेपी को जानें” पहल के तहत नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली को समझने के लिए भी यात्रा पर आ रहा है।

इसी बीच यह डेलिगेशन 2 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड भी पंहुचेगा। यहाँ प्रदेश मुख्यालय भाजपा से लेकर मुख्यमंत्री आवास में यह डेलिगेशन राजनैतिक व शासकीय कार्यों को परखेगा व यहां के काम काज के तौर तरीके का जायजा लेगा।

आपको बता दें कि 26 व 27 जुलाई को देहरादून के होटल मधुबन व टिहरी के होटल लेमन ट्री में भी यह डेलिगेशन एक कार्यक्रम में शिरकत करेगा।