बारिश में खूंखार हो रहे कुत्ते, देहरादून में एक ही दिन में 100 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा !!

दून में बारिश के मौसम में कुत्ते खूंखार हो गए हैं। देहरादून में एक ही दिन में 100 लोगों को कुत्तों ने काट दिया। दून एवं कोरोनेशन अस्पताल में पीड़ित लोग पहली एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने पहुंचे।

दून अस्पताल में एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने डॉग बाइट केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया, फार्मासिस्ट मनीषा नौटियाल की टीम ने डेढ़ सौ इंजेक्शन लगाए, जिनमें 75 पहले इंजेक्शन वाले थे। उधर, कोरोनेशन में यूएस रमोला एवं दिग्विजय की टीम ने 55 इंजेक्शन लगाए, जिनमें 25 पहली डोज वाले थे। एमएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एंटी रैबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है।

पशु चिकित्साधिकारी देहरादून ने बताया है कि कुत्तों पर भी मौसम का गहरा असर पड़ता है। जैसे हमारे शरीर पर बदलते मौसम का असर पड़ता है, ठीक वैसे ही कुत्ते भी प्रभावित होते हैं। बारिश के समय स्किन इंफेक्शन कुत्तों को खतरनाक बनाता है। कुत्ते के काटने के केस बारिश में अधिक होते हैं।