पुलिसकर्मी अब वर्दी में ब्लूटूथ वाले ईयरफोन नहीं लगा सकेंगे। मुख्यालय ने इसे नियमों के खिलाफ बताकर प्रतिबंध के निर्देश जारी कर दिए। सभी जिला प्रभारियों को आईजी-कार्मिक एपी अंशुमन की ओर से पत्र भेज दिए गए हैं। ऑफिस में वर्दी के साथ फील्ड सर्विस कैप, गमछा को भी नियमों के खिलाफ बताया गया है।
इस पत्र में कहा गया कि वर्तमान में कई शाखाओं और यूनिट में पहुंच रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मी फील्ड सर्विस कैप पहनकर आ रहे हैं। जबकि, फील्ड सर्विस कैप को 2017 में आउटडोर ड्यूटी के लिए मान्य किया गया था लेकिन, अपनी निर्धारित ऑफिस वर्दी को भूलकर कार्मिक इसे पहनकर आ रहे हैं। यह नियमानुसार सही नहीं है।
इसके अलावा कई पुलिसकर्मी रंगीन गमछा भी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, इन दिनों ब्लूटूथ वाले ईयरफोन का काफी चलन भी दिख रहा है। लेकिन, वर्दी के साथ इसे टांगना भी नियमों के खिलाफ माना जाएगा। आईजी कार्मिक एपी अंशुमान ने बताया है कि सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं कि पुलिसकर्मियों को सही ड्रेस कोड की जानकारी दें। साथ ही, इसका पूरा पालन भी करवाया जाए।
Editor