PM मोदी के 28 तारीख के दौरे को लेकर देहरादून में SPG ले डाला डेरा, वंही कल CM धामी भी स्टेडियम जाकर करेंगे कार्यक्रम की समीक्षा !!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी देहरादून दौरे को लेकर SPG ने देहरादून में डेरा डाल दिया है। SPG ने आज रायपुर स्टेडियम सहित कार्यक्रम स्थल को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन के अवसर पर देहरादून आ रहे हैं। वह करीब 3 बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पंहुचेंगे व वहां से रायपुर स्टेडियम की ओर रवाना होंगे। पीएम मोदी  देहरादून में 5 घण्टे तक रहेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रही SPG आज देहरादून पंहुच गयी है व कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है, यहां तक की SPG ने एक बेस कैम्प तक रायपुर स्टेडियम में तैयार किया गया है।

इसी बीच कल यानी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपना दिल्ली दौरा छोड़कर कल सुबह देहरादून पंहुच रहे हैं। वह कल सुबह खुद स्टेडियम जाकर उद्धघाटन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे व SPG / PMO के अधिकारियों के संग वार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार करेंगे।