वसंत विहार निवासी अनीता भल्ला ने पीसीएस निधि यादव पर लगाए गंभीर आरोप !!
पुलिस मुख्यालय को दिए गए शिकायती पत्र में अनीता भल्ला ने निधि यादव पर 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप।
अनीता के अनुसार 4 नवंबर 2019 को PCS निधि यादव ने उनसे 55 लाख रुपए चेक के माध्यम से एक व्यवसाय में निवेश करने के बहाने उनसे यह धनराशि ली थी।
वंही अब निवेश किए गए पैसे का हिसाब किताब न मिलने व पैसे वापस न करने के उपरांत अनीता ने पुलिस से करी लिखित शिकायत।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आईपीएस अक्षय कोंडे को इस प्रकरण में जांच अधिकारी बनाया गया है।
आईएएस पद पर प्रमोशन से पूर्व ऐसे प्रकरण निधि यादव की डीपीसी पर खासा असर डाल सकते हैं।

Editor