देहरादून में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। विभाग त्योहारी सीजन में रस्मअदायगी को सैंपलिंग करता है और फिर कोई कार्रवाई नहीं होती।
दून के रेसकोर्स में एक डेयरी पर होली से पहले लिए पनीर का सैंपल और नत्थनपुर में कुट्टू के आटे का सैंपल जांच में अनसेफ यानि असुरक्षित मिला है। यह ऐसी कैटेगरी है, जिसमें खाद्य पदार्थ खाने के लिहाज से खतरनाक होता है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि मुख्यालय से अप्रूवल मांगी गई है। अप्रूवल मिलने के बाद सीजीएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा।
47 में से 24 मिले थे सब स्टैंडर्ड
फरवरी के आखिर में चले विशेष अभियान में जिन 47 सैम्पलों को जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया था, उनमें से 51 फीसदी यानी 24 सैम्पल सब स्टेंडर्ड पाए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद अब विधिक कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है। जिले में आधे से ज्यादा खाद्य पदार्थों के मानकों पर खरे नहीं उतरना सवाल खड़े करता है। सहारनपुर, हरिद्वार आदि से मिलावटी मावा, पनीर आदि लाकर यहां बेचा जाता है। सुबह के वक्त ज्यादा सप्लाई इनकी दुकानों एवं गलियों में हो जाती है। विभाग के नियमित कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद है।
Editor