उत्तराखंड को जल्द मिलेगा स्थायी DGP !!
राज्य सरकार ने आज UPSC द्वारा लगाई गई सभी आपत्तियों का निस्तारण कर UPSC को पुनः भेजा DGP पद हेतु प्रस्ताव !!
सूत्रों की माने तो UPSC ने 2 ADG के लिए ACR से संबंधित आपत्ति लगाई थी तो 1 ADG का ग्रेड / लेवल ठीक से अपडेट करने के लिए कहा था। वंही राज्य की कैडर लिस्ट में मौजूद उन IPS हेतु भी टिपणी लिखी थी जो आतिथि उत्तराखंड में सेवा देने नहीं लौटें है।
बता दें कि कुछ माह पूर्व DGP पद हेतु राज्य सरकार द्वारा भेजे गए सभी ADG अधिकारियों की सूची पर UPSC ने यह उपर्युक्त आपत्तियां लगाई थी !!
माना जा रहा है कि UPSC जल्द ही एक बैठक आहूत कर 3 अधिकारियों का पैनल पर मुहर लगा कर प्रदेश सरकार को भेजेगा वापस !!
शासकीय सूत्रों की माने तो मौजूदा प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार का नाम पैनल में आना निश्चित है व अभिनव को ही फुल-फ्लैज DGP बनाया जा रहा है।
Editor