राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर में संविदा पर 400 NHM और 94 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति की जाएगी ।
जिनकी तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी । एनएचएम की ओर से सभी जिलों को संविदा पर एएनएम और स्टाफ नर्सों की नियुक्ति करने के आदेश दिया गया उप स्वास्थ्य केंद्र, प्रसव केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में खाली पदों पर संविदा के माध्यम से एएनएम और स्टाफ नर्सों की नियुक्ति की जाएगी ।
इस संबंध में एएचएम मिशन निदेशक सोनिका ने सभी जिलों को संविदा पर नियुक्ति करने के आदेश दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में तीन हजार और मैदानी क्षेत्रों में पांच हजार की आबादी पर स्थापित प्रसव केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम की नियुक्ति की जाएगी
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor