चोरी के कुल 03 वाहन (स्कूटी) बरामद
अनुमानित कीमत लगभग ₹2,20,000/
देहरादून के शहर कोतवाली छेत्र का मामला
रितेश शाह, नगर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी !!
कोतवाली पुलिस की सूझ बूझ व टीम वर्क से पकड़ा गया कुख्यात आरोपी !!

शहर कोतवाली देहरादून में शिकायतकर्ता वादी सुरेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी शमशेरगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 25/06/2021 को उनकी स्कूटी डिओ संख्या UK07 BQ 3354 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकराता रोड से चोरी कर ली गई है। जिस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 273/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही
1- प्रत्येक घटनास्थल के आसपास लगे घरो / संस्थानों / दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया !!
2- पुराने वाहन चोरों की सूची बनाकर का सत्यापन करते हुए सख्ती से पूछताछ की गयी !!
3- सरहदी जनपदों के वाहन चोरों से भी पूछताछ की गयी !!
4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज एवं आवश्यक सूचनाएं मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया !!
गठित पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर 25 पुराने वाहन चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई
दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर चेक किया। वाहनों के कागजात न दिखाने पर सख्ताई से से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी चोरी की है जिस पर अभियुक्त को चेकिंग स्थान प्रभात सिनेमा हाल चकराता रोड से समय 18:05 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही दो अन्य स्कूटी नंबर UK07AA-6731 व स्कूटी नंबर UK07BF-3863 भी बरामद हुई है। जिनके मालिको के सम्बंध में जानकारी की जा रही है ।।
नाम पता अभियुक्त
नितिन गोगिया पुत्र इंद्र लाल गोगिया
निवासी – 79, लुनिया मोहल्ला, देहरादून
उम्र – 24 वर्ष
बरामदगी विवरण
- 1- Scooty DIO सं0 UK07BU-3354
- 2- Scooty AVIATOR सं0 UK07AA-6731
- 3- Scooty एक्टिवा संख्या UK07BF-3863
पूछताछ विवरण
पूछताछ में अभि0 द्वारा बताया गया कि नशा करने का आदी हैं एवं अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही उपरोक्त वाहन चोरी किए थे। जिन्हें बेचने ले जा रहे थे ।
साक्ष्यों एवं पूछताछ के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गई है। अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम
- रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
- लोकेंद्र बहुगुणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
- उ0नि0 पंकज तिवारी (चौकी प्रभारी खुडबुडा)
- का0 संतोष पवार
- कां0 रविंद्र सिंह
- कां0 अविनाश
- कां0 किरण (एस.ओ.जी)

Editor in Chief