चारधाम यात्रा में 28 लोगों की मौत के बाद अब तैनात की गयी NDRF व ITBP !!

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है। अब तक यात्रा करने वाले 28 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार की तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे हैं।

केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। यहां की व्यवस्था दम तोड़ रही है। अब सरकार ने संज्ञान लेते हुए केदारनाथ में एनडीआरएफ और आईटीबीपी को पहली बार तैनात किया है। सरकार का दावा है कि चारधाम में अधिकतर मौतें व्यवस्थाओं की कमी नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से हुई हैं।

उत्तराखंड में चारों धामों में हर दिन भारी भीड़ उमड़ रही है। 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले 28 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने चारधाम की व्यवस्थाओं पर कहा कि चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF के जवानों को तैनात किया गया है, ITBP भी तैनात है, जबकि SDRF पहले से मौजूद है। अगर जरूरत पड़ी तो सेना के लोगों को भी तैनात किया जाएगा।