उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम वर्षा का क्रम शुरू हो गया है। पर्वतीय इलाकों में कई जगह वर्षा आफत बन गई है।
वंही भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में बड़ी चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिन यानी 28 जून से 30 जून तक इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है तथा अलर्ट रहने की सलाह दी है।
देहरादून समेत आसपास के मैदानी इलाकों में कहीं वर्षा तो कहीं बादलों के बीच उमस बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों के उफान पर आने की चेतावनी दी गई है।

भारत मौसम विज्ञान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड राज्य में 28 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर ,और पिथौरागढ़ जनपद को सबसे अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।
देहरादून,नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जनपद में भी भारी बारिश से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, 29 जून को भी भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है जिसके चलते उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ डिस्टिक पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है जबकि भारी बारिश के लिए देहरादून, नैनीताल, चंपावत तथा पौड़ी गढ़वाल को अलर्ट किया गया है।

Editor in Chief