उत्तराखंड में अजब गजब सरकारी सिस्टम, विद्युत विभाग के इंजीनियर ने थाना क्लेमेंट टाउन में करवाया वन चौकी इंचार्ज पर बिजली चौरी का मुकदमा !!

उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इस प्रकार की कार्यवाही किसी सरकारी मुलाजिम पर की गई हो !!

अक्सर ही सरकारी कार्यालयों में व सरकारी कर्मचारी ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते आपको दिख जाएंगे !!

शनिवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम जब निरिक्षण दौरे पर निकली तो उन्होंने पाया कि आशारोड़ी क्षेत्र में वन रक्षक चौकी (फॉरेस्ट चौकी) में बिना बिजली कनेक्शन के तथा एल.टी लाईन पर सीधे कटिया डालकर 2.245 KW (घरेलू) विधुत भार की चोरी की जा रही थी।

उक्त मामले में विजिलेंस टीम के इंचार्ज हनुमान सिंह (सहायक अभियंता) के निर्देश पर आशीष सती (अवर अभियंता, ट्रांसपोर्ट नगर) ने क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर शीशपाल सोडियाल (वन रक्षक चौकी इंचार्ज) पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया।

Editor in Chief