मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इंडिया लीजेंड्स के मैच में बारिश डाल सकती है खलल !!

उत्तराखंड के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दून में भी बारिश के आसार हैं। इससे क्रिकेट मैच में खलल पड़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अनुमान के अनुसार, 21 सितंबर को बागेश्वर, पिथौरागढ़ नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 22 सितंबर को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। 23 और 24 सितंबर को भी पहाड़ी जिलों में बारिश होगी। दून में 22 सितंबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत इंडिया और इंग्लैंड में मैच होना है। भारी बारिश की चेतावनी आयोजकों और दर्शकों की चिंता बढ़ा सकती है।