मुख्य सचिव एसएस संधू ने संभाली कमान, देहरादून जिला प्रशासन के कसें पेंच !!

देहरादून में लगातार बिगड़ते ट्रैफिक का समाधान तलाशने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने मंगलवार को सचिवालय में सभी पक्षों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एजुकेशन, एनफोर्समेंट एवं इंजीनियरिंग पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। साथ ही चालान और वाहन टोइंग को बढ़ाया जाए। जंक्शन में जरूरी इंजीनियरिंग सुधार के कार्य भी किए जाएं। उन्होंने इसके लिए डीएम देहरादून को बेस्ट एक्सपर्ट ट्रैफिक प्लानर या ट्रैफिक कंसल्टेंट नियुक्त करने को कहा।

मुख्य सचिव ने शहर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाकर चालान करने को कहा। उन्होंने शॉपिंग मॉल, स्कूलों और शराब की दुकानों के बाहर खड़े होने वाले वाहनों के भी चालान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यावसायिक संस्थान यदि तय पार्किंग का प्रयोग नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ ग्रेडिंग जुर्माना लगाया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत फुटपाथ वर्किंग कंडीशन में लाया जाए।

उन्होंने ईसी रोड स्थित आर्मी कैंटीन को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि हाईकोर्ट द्वारा हाथीबड़कला में धरने प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है, इस रोक को शत प्रतिशत अमल में लाया जाए। साथ ही बल्लीवाला फ्लाईओवर पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए भी स्टडी कराई जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी देहरादून डीएस कुंवर उपस्थित हुए।