देहरादून के कई हिस्सों में रात भर चलती रही अवैध खनन को लेकर बड़ी छापेमारी, सीज किए गए 12 से अधिक ट्रॅक !!

जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद में अवैध खनन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही सूचनाओं पर भी तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर नियमित छापेमारी करते हुए निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जनपद में अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन पर आगे भी नियमित कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधिततों के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड एवं विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर, कालसी, विकास नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, मसूरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

गत दिवस को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल एवं जिला खान अधिकारी विजेंद्र सिंह द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 9 वाहन पकड़े गए। सभी 9 वाहन सीज को किये गये। जिनमें 7 डम्पर और 2 टेक्टर शामिल है। टीम द्वारा 3 वाहनों को हिमाचल की ओर व 3 वाहन लांघा रोड़ 2 झाझरा में तथा 1 वाहन सिलाकुई में पकड़ा गया। सभी वाहनों को थानों एवं तहसील परिसर में खड़ा किया गया है जिन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई।

वंही उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में आशारोडी पर टीम द्वारा भी 3 वाहनों को सीज़ किया गया ।


उप जिलाधिकारी ने बताया कि छापामारी अभियान क्षेत्र में निरंतर चलाए जा रहे हैं, अवैध खनन या अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।