केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त क्रैश होने से बाल बाल बचा हेलीकॉप्टर !!

केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थम्बी एविएशन का एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ पर बने हेलिपैड पर लैंड कर रहा था। इस दौरान वह जमीन से टकराकर मुड़ गया। शुक्र है किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि घटना 31 मई की है। हेलिकॉप्टर जब लैंड कर रहा था, तब वह जमीन से टकराया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमीन से टकराने के बाद हेलिकॉप्टर 270 डिग्री तक मुड़ गया और खतरनाक तरीके से लैंडिंग की। DGCA ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और पायलट से भी सावधानी बरतने को कहा है।

DGCA ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि केदारनाथ हेलिपैड पर लैंडिंग के वक्त पायलट खासतौर पर सावधानी बरतें। अगर क्रॉसविंड या टेलविंड तय मानकों से ज्यादा हैं तो उन्हें सभी तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। इस स्थिति में लैंडिंग को कैंसल कर बेस पर लौट जाना चाहिए।