जनपद देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। यहां एबी और बी ग्रुप का रक्त खत्म हो गया है। मरीजों को इस ग्रुप की ज्यादा जरूरत होती है। कोरोना के मरीज कम होने के बाद भी डोनर नहीं मिलने से दिक्कत है।
ब्लड बैंक में इस वक्त कुल 45 यूनिट रक्त है, जबकि कोरोना से पहले 300 यूनिट तक होता था। रक्तदान कम होने से गर्भवतियों, हादसों में घायल मरीजों, थैलीसीमिया पीड़ितों और सर्जरी वाले मरीजों के परिजनों को भटकना पड़ रहा है।
आपको बात दें कि दून अस्पताल से थैलीसीमिया के 250 बच्चों को हर माह खून दिया जाता है। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री व ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा बत्रा ने लोगों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें।
Editor