जर्मनी जाने से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने शहरी विकास विभाग में किये ताबड़तोड़ तबादले, लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने सभी तबादलों पर लगाई रोक !!

सूत्रों के मुताबिक कल देर रात शासन के अफसरों को ऋषिकेश बुला कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तबादले वाली फाइल पर दस्तखत कर आदेश जारी कर दिए थे।

आदेश जारी करने के तुरंत बाद प्रेमचंद ऋषिकेश से दिल्ली की ओर चल दिये !!

मुख्यमंत्री धामी को जब इतनी भारी तादाद में हुए तबादलों की भनक लगी तो वह बहुत नाराज हुए व इस तबादला सूची पर रोक लगाने के निर्देश दिए !!

उन्होंने तत्काल मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी और प्रभारी शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी से रिपोर्ट तलब की। तबादलों की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री ने पूरी लिस्ट ही रोक देने के आदेश दिए। दोपहर बाद आदेश जारी हो गए।

तबादलों के विवादित हो जाने और सरकार पर एक और आरोप लगने की आशंका देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है।

फिलहाल शासन ने अगले आदेश तक के लिए तबादलों को रोक दिया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से मंत्रियों और नौकशाही में जबर्दस्त खलबली है।