हिमडेंट फाउंडेशन ने देहरादून के दुरुस्त क्षेत्रों के विद्यालयों में लगाया दंत चिकित्सा केम्प, स्कूल प्रशासन ने चिकित्सकों का जताया आभार !!

हिमडेंट फाउंडेशन ने ब्लॉक रायपुर के जूनियर हाई स्कूल द्वारा 15 व 16 सितम्बर को दो दिवसीय मुफ़्त दांतों का स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया।

जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दातों की सही तरीके से देखभाल करने के साथ उसके बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेषज्ञ और दन्त चिकित्सक की टीम ने कुल 59 स्कूली छात्रों के दांतो की जांच व इलाज किया। इस प्रकार स्कूल में लगभग सात गांव के सभी बच्चों का इलाज व चेकअप किया गया।

प्रधानाध्यापक सुनील बिष्ट ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे सुदूरवर्ती इलाकों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है, हिमडेंट फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांव के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में निशुल्क दन्त स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं

इसी क्रम में फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आदित्य वोहरा और उनकी टीम के नेतृत्व में जूनियर हाई स्कूल द्वारा में शिविर लगाया।

प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से लगे शिविर में हिमडेंट फाउंडेशन की टीम ने स्कूली छात्र छात्राओं के दांतों की जांच कर परीक्षण के उपरांत उन्हें दातों के बचाव से जुड़ी अहम जानकारी दी।

डॉ आदित्य वोहरा ने कहा कि कुछ लोग अपने दांतो की ठीक से देखभाल नहीं करते लापरवाही के चलते भविष्य में कई तरह की समस्या खड़ी हो जाती हैं जैसे मसूड़ों में सूजन आना, कीड़ा लगना, खून निकलना, मुंह से बदबू आना पीलापन और अन्य रोग दातों को कमजोर बना देते हैं इससे निपटने को जरूरी सावधानी बरतने के साथ नियमित रूप से दातों को साफ रखना आवश्यक है, जिस से दातों को मजबूती एवं सुरक्षा मिल सके इसके लिए दोनों टाइम (सुबह और शाम) दांतो को साफ करना चाहिए. संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका प्रयास पहाड़ के सीमांत इलाकों में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण छात्र छात्राओं की मदद करना है ,जिसके लिए वह उत्तराखंड के कई विद्यालयों में शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की निशुल्क दन्त स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज कर रहे हैं।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील बिष्ट, अध्यापक ध्रमेंद्र पंवार, अध्यापिका सीमा व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।