त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में अतिक्रमण रोकने तथा कोविड गाइडलाइन का परिपालन करवाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज संयुक्त रुप से आज शहर के पल्टन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी देहरादून और एसएसपी सहित नगर निगम की टीमें आज सड़कों पर उतरी और अतिक्रमण को लेकर चले निरीक्षण किया गया
इस दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त वार्निंग दी गई बताते चलें कि सुबह लगभग 9:30 बजे देहरादून डीएम डॉ आर कुमार राजेश और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी सहित जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स ने शहर की व्यबस्थाओ को जाना !!
वंही पलटन बाजार रिंग रोड और चंदन नगर में ठहली रेडी और दुकानों के बाहर अतिक्रमण किये जाने के चलते सख्त हिदायतें दी गई !!
जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर वार्निंग दी गई है आगे से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वही देहरादून एसएसपी ने अवगत कराया है कि अतिक्रमण को लेकर पुलिस फोर्स भी मॉनिटरिंग कर रहा है !!
Editor