यूपी में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी नदीम का देहरादून कनेक्शन, एक वक्त देहरादून में था नदीम का ठिकाना !!

उत्तर प्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद नदीम को सहारनपुर जिले में गंगोह थाना इलाके के कुंडा कला गांव से उठाया था। जिसने पूछताछ में कई अहम राज उगले है। उसने यह भी बताया कि वह पाकिस्तानी हैंडलर सैफुल्लाह के संपर्क में था और उसे नूपुर शर्मा के कत्ल का आदेश दिया गया था।

आपको बता दें कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद नदीम के तार देहरादून से भी जुड़े हैं, सूत्र बतातें हैं कि जनपद देहरादून के सेलाकुई थाना छेत्र में नदीम के रिश्तेदार रहते हैं।

अक्सर नदीम अपने बड़े भाई व रिश्तेदारों से मिलने देहरादून आया करता था। सूत्र बताते हैं कि कुछ समय के लिए नदीम ने अपने बड़े भाई के साथ यहां काम (नौकरी /मजदूरी) भी करता था।

यह सूचना प्राप्त होते ही देहरादून पुलिस इस तफ्तीश में लग गई है कि कहीं नदीम के रिश्तेदार भी आतंकी संगठनों से जुड़े तो नहीं थे

वंही यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि नदीम ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई और उसी फेक आईडी के जरिये पाकिस्तान में बैठे हैंडलर सैफुल्लाह के संपर्क में था व 2018 में नदीम का संपर्क जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य से हुआ था।

यूपी एटीएस के मुताबिक सैफुल्लाह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर यूपी व उत्तराखंड में नया मॉड्यूल बनाने जा रहा था। पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा नदीम को एक फेक फेसबुक मैसेंजर ID से कई वीडियो क्लिप्स भी भेजी थीं जिनके जरिये नौजवानों को रेडिक्लाइज किया जाता था।