दून में महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है। वहीं, अब तेल, आटा और चावल के दाम फिर बढ़ गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है। पिछले 15 दिनों में सरसों के तेल के दाम 20 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 190 तक पहुंच गए हैं।
वहीं, रिफाइंड के दामों में भी 8 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बासमती चावल में 5 रुपये प्रति किलो तक उछाल आया है। कोल्ड ड्रिंक के दाम भी पांच रुपये प्रति बोतल बढ़े हैं। वहीं, सब्जी में आलू और प्याज के रेट स्थिर है, जबकि हरी मिर्च के दाम दो गुने हो गए हैं।
वंही कोल्ड ड्रिंक की छोटी कांच की बोतल 15 रुपये से 20 रुपये की हो गई है। जबकि, केन 35 से बढ़कर 40 रुपये की हो गई है।
चावल पांच और आटा दो रुपये प्रति किलो महंगा !!
70 रुपये प्रतिकिलो से 100 रुपये तक बिकने वाले बासमती चावल में 5 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है। एक महीने में आटा के दाम में भी 2 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं। 23 रुपये प्रति किलो बिकने वाला गेहूं का आटा 25 रुपये और 33 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा आटा 35 रुपये हो गया है।
हालांकि चीनी के दाम दो रुपये कम हुए
दो महीने में चीनी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। चीनी के दाम दो रुपये प्रतिकिलो घटे हैं। पहले बाजार में चीनी 42 रुपये थी, जबकि बुधवार को 40 रुपये किलो बिकी। देहरादून में थोक में चीनी के दाम 36.50 रुपये से लेकर 39 रुपय तक हैं।
ठेली से गायब हो गई हरी मिर्च
हरी मिर्च के दाम में दो गुने की तेजी आई है। देहरादून में 60 रुपये प्रतिकिलो मिलने वाली हरी मिर्च 120 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।
Editor