“पुलिस जनता की सेवा के लिए बनी है” – आम जनता के बीच ऐसा संदेश देने वाले जनपद के कप्तान जन्मेजय खंडूरी के कार्यशैली की जनता मुरीद हो चुकी है !!
जनपद देहरादून के डीआईजी / एसएसपी जन्मेजय खंडूरी अपने काम के खास अंजाद को लेकर चर्चा में हैं !!
वहीं इसी बीच राष्ट्रीय सहयोग परिषद ने भी पत्र जारी कर जन्मेजय खंडूरी की प्रशंसा की है !!
राष्ट्रीय सहयोग परिषद के अध्यक्ष एसएस कोठियाल, आईजी (सेवानिवृत्त) ने अपने पत्र में डीआईजी / एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी को संबोधित करते हुए लिखा है कि आपके निरंतर प्रयासों तथा कार्यशैली के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम पड़ेगी। उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा उत्तराखंड के बदमाशों द्वारा देहरादून में की गई चोरियों लूटपाट तथा हत्याओं की घटनाओं का पर्दाफाश कर उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजने का जो बेड़ा आप तथा आपके अधीन पुलिसकर्मियों ने उठा रखा है उससे आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
Editor