उत्तराखंड में पार्टी के इंटरनल सर्वे में भाजपा की 3 लोकसभा सीट डेंजर जोन में, प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं तेज !!

उत्तराखंड में भाजपा के तीन लोकसभा सांसद डेंजर जोन में बताए जा रहे हैं। पार्टी इन सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं लेकिन सासंदों की अपनी स्थिति पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। पार्टी के आंतरिक सर्वे में यह फीडबैक सामने आया है। इसके बाद पार्टी शीर्ष नेतृत्व की ओर से सांसदों को आगाह किया गया है।

भाजपा जोर शोर से लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हाल में राज्य में कराए गए एक आंतरिक सर्वे में पार्टी के कुछ सांसदों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई है। ऐसे में 2024 के चुनावों के लिए राज्य में कुछ चेहरे बदले जाने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, पार्टी के स्तर पर अभी इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वैसे भी भाजपा लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ रही है। ऐसे में पार्टी का मानना है कि प्रत्याशी कोई भी हो उससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ने की संभावना कम ही है।

यह स्पष्ट तो नही हो पाया है कि वह 3 सांसद कौन है जिनको पार्टी हाई कमान ने चेताया है लेकिन हाल ही में एक्टिव हुए सांसदों की कार्यशैली से आप अंदाजा लगा पाएंगे कि वह तीन सांसद कौन है।

तीन स्तर पर ले रहे फीडबैक

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सांसदों को लेकर पीएमओ, राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन की ओर से फीडबैक लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों को अधिक से अधिक अंतर से जीतने का लक्ष्य रख रही है। इसलिए प्रत्याशियों के चयन में विशेष सावधानी बरतने का निर्णय लिया गया है।