मौसम विभाग ने 24, 25 और 26 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
उत्तराखंड के तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के अलावा पहाड़ के कुछ अन्य हिस्सों में भी हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। यही स्थिति 25 और 26 फरवरी को भी रहेगी।
मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 25 फरवरी के बाद से एक ओर ताजा पश्चिमी विछोभ राज्य में असरकारी रहेगा।
वहीं, दून में 26 फरवरी तक बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और कहीं कहीं मामूली बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Editor