बुधवार को बार भवन में आमसभा हुई। बार एसोसिएशन की आमसभा में चुनाव अप्रैल माह में कराने पर मुहर लगी है। बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु एक मार्च से आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। अभी चुनाव की तिथि की घोषणा होनी शेष है।
बार एसोसिएशन में चुनाव की तैयारियां हुई तेज !!
इससे पहले 2020 में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे। इसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण 2021 में चुनाव टाल दिए गए। इस दौरान पहले छह माह का कार्यकाल बढ़ाया गया था। दोबारा फिर पहली कार्यकारिणी का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। 2022 में भी जनवरी में चुनाव कराए जाने थे।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि इससे पहले ही फिर से कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी। अब कोरोना संक्रमण धीमा हो गया है तो बार एसोसिएशन में एक बार फिर से चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि आम सभा में अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। कुछ दिन बाद तिथियां भी निर्धारित कर दी जाएंगी। इसके लिए एक मार्च से आचार संहिता लागू हो जाएगी।
Editor