कृषि व उद्यान विभाग में समन्वय बनाने व हाल ही में हुए भ्रष्टाचार जैसे मामलों से बचने के लिए शासन जल्द बैठा सकता है IAS रैंक का DG !!

कृषि और उद्यान विभाग में पहली बार सरकार महानिदेशक (DG) की तैनाती की तैयारी कर रही है। कृषि व उद्यान विभाग में समन्वय बनाने व हाल ही में उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर बवेजा पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सस्पेंड करने जैसे घटनाक्रमों से बचने हेतु सरकार जल्द ही किसी IAS को दोनों विभागों का महानिदेशक बनाकर तैनात कर सकती है।

बता दें कि पूर्व त्रिवेंद्र सरकार ने कृषि व उद्यान विभाग के एकीकरण करने का फैसला लिया था। इस पर दोनों विभागों के कर्मचारी संगठनों ने विरोध भी किया था।

सरकार ने शासन स्तर पर दोनों विभागों का एकीकरण कर कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग किया है। लेकिन आज तक निदेशालय व जिला स्तर पर एकीकरण नहीं हो पाया।