दिन दहाड़े देहरादून की सड़कों पर दौड़ रहे हैवी लोड वाहन, ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे यह ट्रक !!

जिम्मेदारों की अनदेखी से देहरादून के मार्गों पर ओवरलोड ट्रक बेरोकटोक दौड़ रहे हैं, जिसे देखने व रोकने वाला कोई नहीं है। ऐसे में कब कोई बड़ा हादसा हो जाए कहा नहीं जा सकता।

आज कल आपको देहरादून की सड़कों पर ट्रक और लोडर प्रतिबंधित समय में भी शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते दिख जाएंगे।

हाईकोर्ट का भी है निर्देश

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और ओवर लोडिंग पर हाईकोर्ट ने भी निर्देश जारी किया हुआ है। शहर में सुबह आठ से रात दस बजे तक इन वाहनों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है। शहर में हादसों के अलावा जाम का कारण भी ट्रक और लोडर जैसे वाहन बनते हैं।

यह निकाला तोड़

नो एंट्री के नियम से बचने के लिए कुछ वाहन मालिकों ने छोटे लोडर सड़कों पर उतार दिए हैं। लेकिन ज्यादा माल ढोने के चक्कर में इनकी बॉडी मानक से ज्यादा ऊंची बनवाई है।

ऐसे लोडर पूरे दिन में शहर में धड़ल्ले से दौड़ते नजर आते हैं और हैरत की बात यह है कि परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर देता है।