MDDA से लेय आउट पास नहीं तो मत खरीदें प्लॉट, MDDA जल्द ही प्रॉपर्टी डीलरों व भूमि स्वामियों पर अभियान के तहत करेगा ताबड़तोड़ कार्रवाई !!

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अंतर्गत आप भी कहीं प्लॉट लेने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। अगर बिना ले आउट पास वाला प्लॉट खरीद लिया तो दिक्कत हो सकती है।

बीते एक साल में एमडीडीए ने विभिन्न इलाकों में करीब एक हजार बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवाया है। इनमें ज्यादातर में बिना एमडीडीए से लेआउट पास करवाए प्लॉटिंग करवाई जा रही थी। एमडीडीए ऐसे प्लॉटों पर भवन का नक्शा पास नहीं करता, जहां का ले आउट पास नहीं होता। दूसरे प्लॉटिंग को लेकर कोई विवाद खड़ा होने के बाद प्लॉट खरीदने वालों के लिए भी नई परेशानी खड़ी हो जाती है। यही कारण है कि एमडीडीए की टीमें जिन इलाकों में अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवा रही हैं, वहां बोर्ड लगाकर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह बिना ले आउट पास भूमि पर कोई प्लॉट आदि नहीं खरीदें, ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

फ्लैट खरीदने से पहले बरतें सावधानी

दून के डालनवाला में एक बिल्डर ने एक ही फ्लैट का सौदा दो-दो लोगों के साथ कर दिया। जबकि खुद फरार हो गया। ऐसे में फ्लैट खरीदने से पहले भी काफी हद तक सतर्क रहने की जरूरत है। फ्लैट बुक करने से पहले यह सुनिश्चित जरूरत कर लें कि आवासीय योजना एमडीडीए से स्वीकृत है या नहीं। इसके लिए लोग एमडीडीए से भी संपर्क कर सकते हैं।

प्लॉट खरीद लिए, अब हो गई कार्रवाई

कैनाल रोड पर बीते दिनों एक बिल्डर ने बिना ले आउट पास करवाए कुछ लोगों को प्लॉट बेच दिए। लेकिन शिकायत मिलते ही एमडीडीए ने प्लॉटिंग का काम रुकवा दिया और मौके पर कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। साथ ही प्लॉट नहीं खरीदने के लिए मौके पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया। लेकिन इस बीच उन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जिन्होंने एडवांस में ही प्लॉट बुक कर लिए थे।