हर्रावाला, चंद्रबनी या ऋषिकेश में बनने वाला कूड़ाघर होगा शीशमबाड़ा का नया विकल्प !!

शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के स्थानांतरण के लिए अभी तक जमीन चिन्हित करने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जमीन चिन्हित करने के लिए गठित कमेटी की अभी तक संपन्न बैठक में हुई चर्चा के आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में देहरादून का हर्रावाला या चंद्रबनी क्षेत्र शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र का विकल्प बन सकता है। इसके अलावा ऋषिकेश में नए बनने वाले कूड़ा निस्तारण केंद्र में भी कमेटी संभावनाएं तलाश रही है।

मई 2022 के आखिरी सप्ताह मेें जनता के भारी दबाव के बीच नगर निगम की बोर्ड बैठक में शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पारित करके जिला प्रशासन को भेज दिया गया। जुलाई के आखिरी सप्ताह में जिलाधिकारी ने भूमि चिन्हित करने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर, संबंधित उप प्रभागीय वन अधिकारी, तहसीलदार सदर, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल है। कमेटी को जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना है।

एक अगस्त को आयोजित दूसरी बैठक में आबादी से दूर हर्रावाला स्थित आईआईपी के पीछे व चंद्रबनी स्थित वन विभाग की जमीनों में से आठ हेक्टेयर जमीन का स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करना तय हुआ। इसके साथ ही बैठक में नगर निगम ऋषिकेश के माध्यम से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण के लिए चिन्हित की गई भूमि को लेकर भी चर्चा की गई।