उत्तराखंड गढ़वाली संगीत के विख्यात म्यूजिक डायरेक्टर व गायक गुंजन डंगवाल की हुई मृत्यु
सूचना के अनुसार आज सुबह पंचकूला के पास गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त !!
आपको बता दें कि चैता की चैतवाल व अब लगलू मंडान से लेकर कई तमाम गढ़वाली गानों में गुंजन ने संगीत दिया है !!
परिवार के करीबियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा तड़के चार से पांच बजे के बीच हुआ। वह रात के समय चंडीगढ़ के लिए देहरादून के बंजारावाला स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी के अपने घर से रवाना हुए थे, जिस दोस्त के पास उन्हें जाना था। उसने गुंजन के समय पर न पहुंचने पर गुंजन के मोबाइल में बीस से पच्चीस कॉल किए। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
बताया जा रहा है कि वह अपनी स्विफ्ट कार में सवार थे और दुर्घटना के वक्त अकेले ही थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके माता-पिता देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। देर शाम तक उनके वापस दून पहुंचने की संभावना है।
उत्तराखंड में शोक की लहर !!
Editor