वन विभाग में PCCF के 2 और नए पद बनाने की तैयारी, शासन ने तैयार किया प्रस्ताव !!

वन विभाग में चहेतों के प्रमोशन के लिए पीसीसीएफ के दो और नए पद बनाए जा रहे हैं। शासन ने इसका प्रस्ताव तैयार भी कर लिया है। इसके पीछे कुछ एपीसीसीएफ के प्रमोशन ना होने को वजह बताया जा रहा है। क्योंकि, वर्तमान में यहां पीसीसीएफ के चार पद हैं और जिनमें से एक ही खाली है। ऐसे में तीन एपीसीसीएफ को प्रमोट करने के लिए दो और पदों की जरूरत है। एक वरिष्ठ अफसर ने इसकी पुष्टि की है।

वन विभाग में वर्तमान में पांच एपीसीसीएफ हैं, जिनमें से कुछ के प्रमोशन का समय हो गया है। वन मुख्यालय ने इनके प्रमोशन के प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। लेकिन, पद खाली न होने के कारण शासन इसे मंजूर नहीं कर पा रहा है। अप्रैल में पीसीसीएफ अनूप मलिक के रिटायर होने के बाद एक पद खाली जरूर होगा। लेकिन, उसमें भी केवल एक ही प्रमोशन हो सकेगा। जबकि, इसके बाद लंबे समय तक कोई रिटायरमेंट नहीं है। इसलिए, कुछ एपीसीसीएफ बिना पीसीसीएफ बने ही रिटायर हो सकते हैं। इस कारण शासन ने पीसीसीएफ के दो और नए पद सृजित करने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर सरकार को निर्णय लेना है।