दुनिया भर के यूजर हुए परेशान !!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सोमवार रात को ठप पड़ गए !!
इसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा !!
सोमवार रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर हुआ तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सर्वर क्रैश !!
पहले पहले तोह यूज़र्स को लगा कि यह उनके फोन पर नेटवर्क की दिक्कत है जो रीस्टार्ट करके ठीक हो जाएगी परतुं जब रीस्टार्ट करने के काफी समय बाद भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही चले तब जाके उन्हें समझ आया कि दिक्कत कुछ और है !!
सर्वर क्रैश का ट्विटर पर कोई असर नही !!
यूज़र्स को अब ऐसे मौके पर कमी खल रही है तोह बस स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की !!
Editor