अगले 2 से 3 दिन उत्तराखंड के 3 बड़े विभागों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। जहां एक तरफ शासन, सिचाई विभाग की कमान सीनियर मोस्ट अभियंता सुभाष पांडेय को देने जा रहा है वंही अब PWD व BRIDCUL विभाग में भी तस्वीर साफ हो गयी है।
बात करें PWD की तो यहां मौजूदा प्रमुख अभियंता दीपक यादव को ही 6 माह का एक और सेवा विस्तार देने की तैयारी, शासन व उच्च स्तर पर हो रही है। दीपक यादव को पूर्व में भी एक बार 6 माह का एक्सटेंशन मिल चुका है व उन्हें दूसरी बार एक्सटेंशन मिलने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार BRIDCUL में नए MD की नियुक्ति प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो PWD में कार्यरत चीफ इंजीनियर एन.पी सिंह को MD ब्रीडकुल के पद पर जल्द तैनात कर दिया जाएगा।
Editor