राज्य में अचानक फिर बिजली का संकट खड़ा हो गया है। इसके कारण फिर बिजली की कटौती शुरू हो गई है। ये कटौती बिजली की मांग और आपूर्ति में आए अंतर के कारण हो रही है। बिजली का उत्पादन भी अचानक घट गया है। केंद्र से मिलने वाली बिजली में भी कमी आई है। इसके साथ ही बाजार में भी बिजली के रेट अचानक बढ़ गए हैं।
गुरुवार को तय शिड्यूल से 230 एमयू बिजली कम मिली। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में तीन घंटे, छोटे शहरों में डेढ़ घंटे की बिजली कटौती की गई।
शुक्रवार के लिए बिजली की मांग 47.26 एमयू दर्ज की गई है। जबकि उपलब्धता सिर्फ 37.27 एमयू है। केंद्र से भी 18.98 एमयू और यूजेवीएनएल से 19.79 एमयू बिजली उपलब्ध हो पाई है। दोनों माध्यमों से करीब पांच एमयू बिजली कम मिली है। यूजेवीएनएल के धरासू, छिबरो पॉवर हाउस से भी उत्पादन कम हुआ है। इस तरह करीब 10 एमयू की बिजली कम पड़ रही है।
ऐसे में शुक्रवार को भी ग्रामीण और छोटे शहरों के साथ ही फर्नेश उद्योगों में भी कटौती हो सकती है।
Editor