एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ED ने कॉर्बेट के पाखरो रेंज में अवैध रूप से पेड़ काटे जाने के मामले में उत्तराखंड वन विभाग के आठ अधिकारियों की सूचना वन विभाग से मांगी है।
इन आठ अधिकारियों में आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक, राहुल, अखिलेश तिवारी, किशन चंद, और जे एस सुहाग का नाम शामिल है।
कॉर्बेट अवैध पेड़ काटने के मामले में पहले ही सीबीआई हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही है, वहीं अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भी इस मामले में सक्रिय हो गया है।
इन सभी अधिकारियों की वित्तीय जानकारी को मांगा गया है, इसके बाद कॉर्बेट प्रकरण में ED की जांच के दायरे में IFS अधिकारी आ गए हैं।
Editor