परेड के दौरान रिजर्व इंस्पेक्टर से उलझा बिगुल्लर, बीच बचाव के दौरान SSP देहरादून से भी करी धक्का मुक्की और कहा….

जनपद देहरादून के पुलिस रिजर्व लाइन में आज हुई साल के पहले शुक्रवार की परेड में कुछ ऐसा हो गया कि जो आज महकमें में चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि आज पुलिस रिजर्व लाइन देहरादून में शुक्रवार की परेड के दौरान रिजर्व पुलिस का बिगुल्लर जितेंद्र परेड के ही दौरान अपने RI रिजर्व इंस्पेक्टर जगदीश पंत से उलझ गया व धक्का मुक्की व बतमीजी करने लगा। मौके मौजूद पुलिस कर्मी के अनुसार बिगुल्लर समय से पहले ही परेड समाप्ति का बिगुल बजाने आ गया था जिसके उपरांत RI द्वारा उसे टोका गया। फिर क्या था बिगुल्लर ने आव देखा न ताव देखा सीधा बिगुल जमीन पर फेंक RI से उलझ पड़ा और धक्का मुक्की करने लगा।

ऐसा होता देख जनपद के कप्तान अजय सिंह भी परिस्तिथि संभालने हेतु बीच बचाव करते हैं, लेकिन बिगुल्लर सभी सीमाएं पार कर एसएसपी से ही उलझ पड़ा व वर्दी पकड़ कर कहने लगा कि “गोली मार दो मुझे, गोली मार दो मुझे“।

कई पुलिसकर्मियों की मशक्कत के बाद बिगुल्लर काबू में लाया गया और उसको शांत करवाया गया।

मानसिक रूप से पीड़ित है बिगुल्लर

रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी बताते हैं कि उक्त बिगुल्लर पूर्व में नशे का आदि था व कुछ साल पहले वह नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती था। नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आने के बाद जब से उसने ड्यूटी पुनः ज्वाइन की थी तबसे अब तक कई बार उसे इस प्रकार के मानसिक दौरे आए हैं।

RI ने दर्ज कराया मुकदमा –

जानकारी के अनुसार रिजर्व इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत की तहरीर पर अब बिगुल्लर जितेंद्र के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पिछले SSP से भी उलझा था बिगुल्लर-

बता दें कि उक्त बिगुल्लर पिछले एसएसपी देहरादून, दिलीप सिंह कुंवर से भी किसी बात को लेकर उलझ गया था, विभागीय सूत्र बताते हैं कि जब एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा बिगुल्लर को ठीक से ड्यूटी करने के लिए टोका गया तो बिगुल्लर ने तब भी भरी सभा में कह दिया था कि ” कप्तान साहब आपको ज्यादा अच्छा बिगुल बजाना आता है तो आप ही बजा दो” और बिगुल कप्तान को थमा दिया था। लेकिन तब तत्कालीन एसएसपी ने बात को नजर अंदाज कर व पीड़ित की मानसिक स्थिति देख उस पर कोई अनुशासकीय कार्यवाई नही की थी।