अग्नि परीक्षा में पास हुई दून पुलिस, नए साल के जश्न के दौरान नहीं लगा शहर में जाम !!

नए साल के जश्न के दौरान आखिरकार पुलिस का ट्रैफिक प्लान कारगर साबित हुआ। बाहर से आने वाले वाहन शहर में नहीं घुस पाए तो सुबह से लेकर देर रात तक दून की सड़कों पर ट्रैफिक सुचारु रुप से चलता रहा। जिससे दूनवासी काफी सुकून में दिखे।

वंही जिलाधिकारी राजेश कुमार व एसएसपी जनमेजय खंडूरी देर रात शहर की ट्रैफिक व्यवस्ता व कानून व्यवस्ता का जायजा लेते दिखे ।

दरअसल, हर साल नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक दून और मसूरी का रुख करते हैं। जिससे पूरे शहर सहित राजपुर रोड पर बाहर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता था।

इस बार भी काफी संख्या में बाहर से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी आए लेकिन पुलिस की सख्ती और पुलिस की ओर से बनाए गए ट्रैफिक प्लान के चलते इस बार न तो पर्यटक और न ही स्थानीय लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा।