जहाँ एक तरफ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड से दून वासियों को शहर के विकास हेतु काफी उम्मीद है वहीं दूसरी और देहरादून वासियों को यह जानकर भी हैरानी होगी कि अभी तक DSCL कितना सरकारी पैसा शहर को स्मार्ट बनाने में लगा चुका है ।
बता दें कि DOON MIRROR को RTI के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के गठन के बाद से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं के सापेक्ष आज तक कुल 584.96 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है। वही अभी भी DSCL के खाते में 112.54 करोड़ की धनराशि बैंक खाते में अवशेष हैं।
DSCL के गठन के बाद से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं के सापेक्ष आज तक कुल 584.96 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय –
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पिछले 6 महीने में किया गया खर्च का विवरण –
यह सभी आंकड़े देखकर अब देहरादून वासी, स्वयं ही यह आकलन करलें कि क्या इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बाद भी धरातल पर कोई काम पूरा होता दिखा भी है या फिर DSCL अभी तक हवा हवाई दावे ही करता आ रहा है।
Editor