DOON MIRROR की खबर का असर, दून मेयर गामा सहित अन्य 2 व्यक्तियों को मिलेंगे गनर वापिस !!!

सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर मिल रही है कि गृह विभाग देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा , ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान को फिरसे सुरक्षा देने की तैयारी कर रहा है ।

गृह विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा आदेश !!

DOON MIRROR ने आपको कल ही बता दिया था कि इन तीन व्यक्तियों की सुरक्षा वापस लेना कोई सामान्य बात नही है । सियासी गलियारों में भी यह एक काफी चर्चित विषय बना हुआ था ।।

DOON MIRROR NEWS : 1 JUNE 2021

अब सरकार के निर्देशों के क्रम में दोनों महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष को फिर से गनर देने की तैयारी है ।।